जयपुर। देश आजाद हुए 70 साल हो गए हैं लेकिन आज भी लोग आजाद नहीं है. लोग मानसिक गुलामी में जी रहे है. समाज में आज भी दलितों को घृणा की दृष्टि से देखा जा रहा है, ऐसा ही मामला खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के गुड़ा दुर्जन गांव में सामने आया है.
दरअसल, गुड़ा दुर्जन गांव के निवासी ने पुलिस-प्रशासन को शिकायत की थी कि उनकी पुत्री की शादी 3 जुलाई को है. रविवार को पुत्री को घोड़ी पर बंदौली निकालने का गांव के कुछ जातिवादी लोग विरोध कर रहे हैं. एसपी दीपक भार्गव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ बाली गुलाबसिंह के साथ खिंवाड़ा थाना प्रभारी राजूराम चौधरी को पुलिस दल के साथ मौके पर भेजा.
गांव पहुंची पुलिस अफसरों ने दोनों पक्षों से काफी समझाइश की, जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में दुल्हन की बंदौली निकाली गई. तय कार्यक्रम के अनुसार दुल्हा सोमवार सुबह युवती के घर बरात आएगी और शादी का आयोजन होगा जिसको देखते हुए भी गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस को तैनात किया गया है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।