झुमरीतिलैया। दलित समाज के एक व्यक्ति द्वारा पीएम आवास योजना के तहत बनाया जाने वाला मकान गांव के ही जातिवादियों द्वारा तोड़ने की खबर है. इस संबंध में पीड़ित कौशल्या देवी (पति हरि दास असना इंदरवा वार्ड नंबर पांच निवासी) ने थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
अपने आवेदन में पीड़ित कौशल्या देवी ने कहा है कि उसके ससुर कुंजील रविदास ने 1956 में गांव के ही उगर सिंह (पिता झरी सिंह) से खाता नंबर 108, प्लॉट नंबर 1013, रकवा 16 डिसमिल जमीन खरीदी थी. इस जमीन को उनका परिवार पिछले 61 सालों से जोत रहा है. इस जमीन में चार गोतिया का हिस्सा है. इसी जमीन पर पीड़ित जब अपने हिस्से में पीएम आवास योजना के तहत मकान निर्माण करा रही थी, जातिवादियों ने इसे तोड़ दिया.
पीड़िता के मुताबिक निर्माणाधीन आवास 10 फूट ऊंचा उठाया गया था. मगर 10 जुलाई को ईश्वरधारी सिंह, बैजनाथ सिंह, मुकेश सिंह, किशोर सिंह, गोपाल सिंह उर्फ घप्पु, रोबिन सिंह, सुनील सिंह, हरी सिंह आदि ने हरवो हथियार से लैस होकर कार्य स्थल पर पहुंचे और धमकी दी कि इस मकान को तोड़ों नहीं तो जान से मार देंगे. आरोप यह भी है कि इस दौरान आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया. मना करने के बावजूद भी उन लोगों ने दीवार तोड़ दी, जिससे पीड़िता का काफी नुकसान हो गया.
Read It Also-दलित नेता जिग्नेश, अल्पेश व हार्दिक पर FIR
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।