नई दिल्ली। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण को यूपी सरकार ने जेल से रिहा कर दिया है. रावण को आज अहले सुबह तकरीबन 3.30 बजे जेल से रिहा किया गया. रावण रासुका के आरोप में पिछले तकरीबन पंद्रह महीने से जेल में बंद थे. यूपी सरकार ने रावण पर से रासुका हटा लिया है. रावण की रिहाई के दौरान जेल के बाहर उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे.
बाहर आने के बाद चंद्रशेखर रावण ने उनके समर्थन के लिए मौजूद युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वो जो लड़ रहे हैं वो लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है,व्यक्तिवाद की नहीं. हम सब बाबासाहेब, फुले और बिरसा मुंडा के विचार की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सीधे-सीधे भाजपा को चुनौती दी है. उन्होंने ऐलान किया कि वो तानाशाहों को सबक सिखाएंगे. भाजपा को खुली चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि वो भाजपा के गुंडों को सबक सिखाएंगे. रावण ने कहा कि जो लोग 50 साल तक सत्ता में रहने का दम भर रहे हैं उन्हें हम 2019 में सत्ता से बाहर कर देंगे. हम न सोएंगे, न सोने देंगे
जेल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां समाज के छोटे-छोटे बच्चे बंद हैं. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि उनकी औकात नहीं कि मुझे दिन के उजाले में ले आते. बताते चलें कि चंद्रशेखर रावण की रिहाई की खबर शाम को ही फैल गई थी, जिसके बाद सहारनपुर, दिल्ली, देहरादून सहित आस-पास के कई जगहों से भीम आर्मी के कार्यकर्ता और समर्थक सहारनपुर पहुंच गए थे. गौरतलब है कि रावण को मई 2017 में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानि रासुका के तहत गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें-कब्र से निकले कंकाल ने बताया सवर्ण हिन्दुओं का चौंकाने वाला सच
दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।