पाटीदार आंदोलन का चेहरा अब हार्दिक नहीं होंगे. पाटीदार आंदोलन समिति ने अल्पेश कथिरिया को पाटीदार आंदोलन का नया चेहरा बनाने की क़वायद तेज कर दी है. अल्पेश कथिरिया के जेल से बाहर आते ही पाटीदार संस्थाओं के नेता एकजूट होंगे. हार्दिक अब सक्रिय राजनीति में जाने का मन बना चुके है. हार्दिक पटेल लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
पाटीदार आंदोलन समिति का नियम यह है कि समिति में रहकर कोई भी राजनीति में नहीं जा सकता.ऐसे में अब अल्पेश कथिरिया जो कि हार्दिक के साथ राजद्रोह का आरोप झेल रहे हैं, वो पिछले तीन महीनों से जेल में थे. उनकी जमानत पर रिहाई के बाद अब पाटीदार आंदोलन का चेहरा अल्पेश को बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि हार्दिक के बाकी साथी पहले ही हार्दिक को छोड़कर चले गए हैं, अल्पेश ही अभी तक उनके साथ जुड़े हुए थे.
श्रोत:- न्यूज18
Read it also-हिन्दुस्तान का गोत्र कॉपर है, जाति मर्करी और धर्म सल्फेट….

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।