लंबी गहमा-गहमी के बीच पंजाब को नया मुख्यमंत्री बन गया है। कांग्रेस पार्टी ने दलित समाज के चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का ऐलान नए मुख्यमंत्री के तौर पर कर दिया है। कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों की सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। पार्टी के फैसले के बाद चरणजीत सिंह चन्नी जल्दी ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने की जानकारी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके दी। हालांकि कुछ देर पहले तक सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम आगे चल रहा था, लेकिन आखिरी मौके पर चन्नी के नाम की घोषणा कर दी गई।
कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी?
चरणजीत सिंह चन्नी रामदासिया समुदाय से आते हैं। चन्नी पंजाब की चमकौर साहिब विधानसभा से लगातार तीन बार से विधायक हैं। वह कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रहे हैं। वह 2015-2016 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे। राहुल के करीबी माने जाने वाले चन्नी 2007 में पहली बार चमकौर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह के धुर विरोधी रहे हैं।
यहां साफ है कि चरणजीत सिंह चन्नी को चुनाव के महज कुछ महीने पहले सीएम बनाकर कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दांव चल दिया है। लेकिन अगर कांग्रेस पार्टी की नियत साफ है तो उसे आगामी विधानसभा चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।