नई दिल्ली। आम चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक मैदान सच चुका है. राजनेता अपने तरकश से सियासी तीरों के जरिए एद दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं चूक रहे हैं. इस समय देश में चौकीदार पर चर्चा छिड़ी हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी अपने आप को चौकीदार कहते हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें चौकीदार चोर कहते हैं. इन सबके बीच कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल चौकीदार का जवाब देते हुए अपने नाम से पहले बेरोजगार जोड़ लिया. इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने कहा रि द लाई लामा इज ऑवर चौकीदार.
इन सबके बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.मायावती ने कहा कि अब पीएम नरेंद्र मोदी चायवाला नहीं रह गए हैं उनकी पहचान बदल चुकी है. पिछले चुनाव तक वो चायवाला थे. लेकिन अब चौकीदार बन गए हैं. आप देख सकते हैं कि बीजेपी शासन में किस तरह से बदलाव आ रहा है.
मायावती कहती हैं कि सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अन्दाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा आमचुनाव के समय वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वे अब इस चुनाव में वोट के लिये ही बड़े तामझाम व शान के साथ अपने आपको चोकीदार chowkidar घोषित कर रहेे हैं. देश वाकई बदल रहा है?
Read it also:- मायावती का ऐलान, किसी राज्य में कांग्रेस के साथ कोई समझौता नहीं करेगी बसपा
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।