ब्रांडाइस युनिवर्सिटी। अमेरिका के बोस्टन से सटे वाल्थम में स्थित ब्रांडाइस युनिवर्सिटी में तीन दिनों तक चले सेेमिनार के आखिरी दिन भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी. वाई चंद्रचूड़ पहुंचे। चीफ जस्टिस चंद्रचूड को की-नोट एड्रेस करना था। बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर अनफिनिस्ड लेगेसी के तहत होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का विषय इस बार Law, Caste and the Pursuit of Justice था।
इस दौरान चीफ जस्टिस ब्रांडाइस युनिवर्सिटी में लगी बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को देखने भी पहुंचे। जहां दलित दस्तक के संपादक अशोक दास ने उनसे वंचितों को न्याय के मुद्दे पर सीधी बातचीत की। देखिए वीडियो

अशोक दास (अशोक कुमार) दलित-आदिवासी समाज को केंद्र में रखकर पत्रकारिता करने वाले देश के चर्चित पत्रकार हैं। वह ‘दलित दस्तक मीडिया संस्थान’ के संस्थापक और संपादक हैं। उनकी पत्रकारिता को भारत सहित अमेरिका, कनाडा, स्वीडन और दुबई जैसे देशों में सराहा जा चुका है। वह इन देशों की यात्रा भी कर चुके हैं। अशोक दास की पत्रकारिता के बारे में देश-विदेश के तमाम पत्र-पत्रिकाओं ने, जिनमें DW (जर्मनी), The Asahi Shimbun (जापान), The Mainichi Newspaper (जापान), द वीक मैगजीन (भारत) और हिन्दुस्तान टाईम्स (भारत) आदि मीडिया संस्थानों में फीचर प्रकाशित हो चुके हैं। अशोक, दुनिया भर में प्रतिष्ठित अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फरवरी, 2020 में व्याख्यान दे चुके हैं। उन्हें खोजी पत्रकारिता के दुनिया के सबसे बड़े संगठन Global Investigation Journalism Network की ओर से 2023 में स्वीडन, गोथनबर्ग मे आयोजिक कांफ्रेंस के लिए फेलोशिप मिल चुकी है।
we very happy that a open Dr ambedkar co operative bank
Thank to Navratan
ambedkar