सारण। बिहार के मशरक स्थित टोटहा जगतपुर में स्थापित बाबासाहेब की प्रतिमा को तोड़ने के बाद जिले भर के अम्बेडकरवादियों द्वारा किया गया आंदोलन रंग ले आया है. सारण के डीएम हरिहर प्रसाद ने जगह की जांच कर फिर से प्रतिमा बनाए जाने का आदेश दिया है. घटना के बाद भड़के विरोध से सकते में आए जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर के साथ बैठक की. इसमें डीएम ने प्रतिमा स्थल की जांच करने औऱ कोई परेशानी आने की स्थिति में उसे दूर करते हुए फिर से प्रतिमा बनाए जाने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने चौराहे को विकसित करने का भी निर्देश दिया है.
जिला प्रशासन द्वारा इस तरह की सूचना आने के बाद जिले भर के अम्बेडकरवादियों में काफी उत्साह है. घटना के बाद से ही पूरे छपरा जिले में आंदोलन भड़क गया था. लोगों ने पूरे छपरा जिले में सड़क पर प्रदर्शन किया. उन्होंने रेल से लेकर रास्ता तक रोक दिया. अम्बेडकरवादियों के लिए यह प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था क्योंकि प्रतिमा का विखंडन सीधे तौर पर बाबासाहेब का अपमान था. मामले में इसलिए भी दबाव बन पाया क्योंकि जिले भर के अम्बेडकरवादी संगठन साथ आ गए थे.
साझा विरोध की वजह से ही एक के बाद एक लगातार अधिकारी घटनास्थल का दौरा करते रहें. मशरक के बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने उस स्थल का जायजा लिया और बाबा साहेब की मूर्ति बनवाने के लिए उच्चाधिकारी के पास पत्र भेजा. इसके पहले मढ़ौरा के एसडीओ ने भी मामले की जांच की. इस मामले में संगठनों द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया. बताते चलें कि 10 दिसंबर को सारण के कमिश्नर नर्वदेश्वर लाल ने छपरा जिले के टोटहा जगतपुर पानापुर में बाबासाहेब की प्रतिमा का अनावरण किया था, जिसे उसी रात को जातिवादी गुंडों ने तोड़ डाला था. जिसके बाद जिले भर में आंदोलन भड़क गया था.
रिपोर्ट- नागमणि

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।