Sunday, February 23, 2025
HomeTop Newsछत्तीसगढ़ में त्रिकोणीय संघर्ष से गठबंधन की सरकार बनने के आसार

छत्तीसगढ़ में त्रिकोणीय संघर्ष से गठबंधन की सरकार बनने के आसार

छत्तीसगढ़ के सियासी हालात को देखें तो प्रदेश में कुल सीटों की संख्या 90 हैं, जहां दो चरणों में 12 नवम्बर को 18 सीटों पर और 20 नवंबर को 72 सीटों पर चुनाव कराये जायेंगे. सीटों की अगर बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 51, एससी की 10 और एसटी की 29 सीटें है.राजनैतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियों को चुनावी धरातल पर अमल लाने में पूरी तैयारी के साथ जुटे नजर आ रहे हैं.वैसे छ.ग.धान का कटोरा कहलाता है धान कटाई के समय चुनावी सुतक लग चुका है चौक, चौराहों, खेत खालिहानों से लेकर हर जगह अब चुनावी चर्चा ही प्रमुखता से देखी सुनी जा रही हैं.तीन पंचवर्षीय से भाजपा सरकार सत्ता पर काबिज होने के कारण उसे सत्ता से दूर करने कांग्रेस कई दाव पेच आजमा रही है.इन सब के बीच अजीत जोगी की नयी पार्टी ने हाथी पर सवार होकर प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी है.मायावती के हाथी का बल पाकर जोगी का हल प्रदेश के सियासी धरातल में खूब चलेगा.छ.ग.राज्य गठन के बाद पहली बार यहां त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति इस बार निर्मित हो रही है.प्रदेश की जनता के बीच तीसरा मजबूत विकल्प बसपा-छजकां गठबंधन सामने आया.बीएसपी सुप्रीमो मायावती जी ने अजीत जोगी को इस गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा प्रस्तुत कर रमन सिंह के समक्ष अपने गठबंधन का मजबूत चेहरा पेश कर दिया है.भाजपा के रमन सिंह सत्ता पर लंम्बे समय तक बने रहने के कारण एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर बड़ी समस्या होगी वही उनके सामने अजीत जोगी की चुनावी रणनीति कौशल व कुशल नेतृत्व से प्रदेश की जनता भली भांति वाकिफ है जिसका फायदा गठबंधन को मिलना तय माना जा रहा है.अब यह तो 11 दिसम्बर के दिन मतगणना के दौरान पता चलेगा.

अभी हाल ही में 13 अक्टूबर को न्यायधानी बिलासपुर सरकंडा खेल परिसर में बहुजन समाज पार्टी और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी गठबंधन की संयुक्त समुंद्री महारैली में दोनों दलों की संयुक्त बड़ी सभा हुई .दोपहर करीब डेढ़ बजे बसपा चीफ मायावती व राज्यसभा संसद सतीशचंद्र मिश्रा हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. .जिसमें मंच से छजकां सुप्रीमो अजीत जोगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने और मायावती जी ने जोगी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाने की हूंकार लगाई.इस संयुक्त महारैली में प्रदेशभर से लाखों की भीड़ और भीतर जगह कम पड़ने पर बड़ी संख्या में लोग मैदान के बाहर सड़कों पर LED स्किनों के माध्यम से अपने नेताओं को देखने व सुनने पहुंचे थे. मायावती व अजीत जोगी जहां उत्साहित नजर आ रहे हैं.वही भाजपा व कांग्रेस के लिए यह चिंता का विषय बन गया है.

बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में बसपा-छजकां गठबंधन को ऐतिहासिक बताया. केन्द्र की सरकार व भाजपा शासित राज्यों में आदिवासी दलित अल्पसंख्यक गरीब मजदूर किसान और व्यापारियों के साथ अन्याय शोषण उत्पीड़न बड़ रहा है.भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा केंद्र की सरकार चुनावी वायदे को पूरा करने में नाकाम रही है.भाजपा के राज में जनता का विकास व पिछड़ापन दूर नहीं हुआ और दलित पिछड़ा वर्ग का उपेक्षा हुई है.मंहगाई,गरीबी, बेरोजगारी कम करने, विदेशों से काला धन लाने हर गरीब के खाते में 15 से 20 लाख जमा करने की बात कही गई थी लेकिन आज तक गरीबों के खाते में पैसा नहीं आया इसके अलावा किसानों के आय दोगुनी बेरोजगारों को रोजगार देने के चुनावी वायदा को पूरा नहीं किया . बल्कि स्थिति और भी बदतर बिगड़ गई. जल्दबाजी में नोटबंदी के आर्थिक फैसले ने ज्यादा शोषण उत्पीड़न किया है.बिना तैयारी के जीएसटी लागू करने से अर्थब्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है.बोफोर्स सौदे की तरह ही राफेल घोटाला के आरोप का भाजपा सरकार से संतोषजनक जवाब नहीं मिला है.

आगे कहा कि प्रदेश में चुनाव की घोषणा हो चुकी है इसलिए ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर लाए ताकि गठबंधन अकेले बहुमत की सरकार बना सके तभी दलित पिछड़ा वर्ग गरीब किसानों का उत्थान हो सकता है और नक्सलवादी गतिविधि भी काफी हद तक खत्म हो सकती है . यहां आदिवासी दलित विरोधी सरकारें रही है तथा अन्य राज्यों की तरह यहां भी मेहनत कस लोगों का शोषण होते आ रहा है.इसके लिए बीजेपी व कांग्रेस दोनों ही पार्टी कसूरवार है.मायावती ने बसपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन नही करने के विषय में कहा कि कांग्रेस हमारी पार्टी को कम सीट देकर कमजोर करना चाहती थी.कांग्रेस द्वारा अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं कर पाया घबराई हुई है वह षंड्यंत्र ,भ्रामक प्रचार करने लगी पार्टी को ऐसे साजिशों से बचना है.बसपा कोई भी चुनाव नफे नुकसान को ध्यान में रखकर नही लड़ती बल्कि महापुरुषों के विचार व जनता के हितों के लिए लड़ती है.

जोगी सरकार चलना चलवाना भी जानते हैं

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो कांग्रेस पार्टी को अच्छा नहीं लगा लेकिन जोगी को जो सम्मान कांग्रेस में नहीं मिला और कांग्रेस का दामन छोड़कर बसपा के साथ आने पर वह सम्मान मिलेगा. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री छजकां चीफ अजीत जोगी ने भी विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा का रथ को रोकने लिए गठबंधन किया है. और कांग्रेस तो मेरे छोड़ने के बाद खण्डहर की तरह कमजोर हो गई है . आज मोर छोटे भाई आदिवासी नेता रामदयाल उइके ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया.यह तो शुरुवात है 2019 के महागठबंधन का आंचलिक, क्षेत्रीय पार्टियों का गठबंधन किया जाएगा और जो शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है उसका अंत दिल्ली में बहन मायावती जी को प्रधानमंत्री का शपथ दिलाकर किया जाएगा. हमारा गहरा संबंध व प्यार मान्यवर कांशीराम से रहा है. जोगी जी मंच से ही भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टी पर हमला छत्तीसगढ़ी हाना के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.इस अवसर पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष ओ पी बाचपेयी,जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा,पूर्व विधायक दाऊ राम रत्नाकर,बसपा के प्रदेश प्रभारी संसद अशोक सिद्धार्थ,यूपी विधानसभा के पूर्व कैविनेट मंत्री व नेता प्रतिपक्ष लालजी वर्मा,एम एल भारती,अजय साहू,भीमराजभर, आज मरवाही विधायक अमित जोगी,विधायक आर के राय,छग.जनता कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक धर्मजीत सिंह विधायक सियाराम कौशिक,समीर अहमद,गीतांजलि पटेल,बृजेश साहू आदि उपस्थित थे.

बहन कुमारी मायावतीजी नवम्बर में CM रमन सिंह के गढ़ से चुनावी कैम्पेन की करेंगी शुरुआत 4 नवंबर को सुबह 10 बजे डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगांव और उसी दिन दोपहर 12 बजे भिलाईनगर, जिला-दुर्ग में होगा. इसके बाद 16 नवंबर की सुबह 10 बजे आमसभा जिला मुख्यालय जांजगीर चाम्पा और उसी दिन दोपहर 12 बजे रायपुर में आमसभा करेंगी. इसके बाद 17 नवंबर की सुबह 10 बजे आमसभा नवागढ़, जिला-बेमेतरा और उसी दिन दोपहर 12 बजे आमसभा कसडोल, जिला-बलौदाबाजार में धुंआधार दौरा .

बसपा ने प्रथम चरण के लिए 6 उम्मीदवारों के नामों की सूची आज जारी कर दिया है. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश बाचपेयी, प्रदेश प्रभारी एमएल भारती व लालजी वर्मा ने प्रदेश कार्यालय न्यू राजेन्द्र नगर में गुरुवार की शाम को नामों का एलान कर दिया है. बसपा व जनता कांग्रेस से गठबंधन के बाद बसपा ने 6 सीट में नामों की सूची जारी कर दी है. अंतागढ़ हेमंत पोयाम, डोंगरगांव अशोक वर्मा, कांकेर से ब्रम्हचन्द ठाकुर, केशकाल से जुगल किशोर बोध, कोंडागांव से नरेंद्र नेताम, डोंगरगढ़ से मिश्री मारकंडेय को बसपा ने मैदान से उतारा है.इसी गठबंधन में शामिल सीपीआई को दंतेवाड़ा व कोंटा की सीट पर बसपा ने घोषित किए हैं.

19 अक्टूबर 2018 को बहुजन समाज पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी . पहले चरण के 6 प्रत्याशी के नामों के एलान के बाद दूसरी सूची में 12 प्रत्याशी के नाम शामिल है. जिन प्रत्याशी के नाम दूसरी सूची में है. उनके नाम है…
नवागढ़ से बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बाचपेयी चुनाव लड़ेंगे.
जैजैपुर से केशव चंद्रा, बिलाईगढ़ से श्याम टंडन, कसडोल से रामेश्वर कैवर्त्य, सारंगढ़ से अरविंद खटकर, अकलतरा से ऋचा जोगी, चंद्रपुर से गीतांजलि पटेल, कुरूद से कन्हैयालाल साहू, रायपुर पशिचम से भोजराम गौरखडे, पंडरिया से चैतराम राज, सरायपाली से छबिलाल रात्रे, भिलाई नगर से दीनानाथ प्रसाद.

बसपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ओपी बाचपेयी को पार्टी ने नवागढ़ से उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इस वजह से पार्टी की कमान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एड.सदानंद मारकंडेय सम्भालने की जिम्मेदारी दी गई है. श्री मारकंडेय चुनाव तक शासकीय कार्य व प्रदेश कार्यालय की सभी कामकाज का दायित्व सौंपा गया है. इसके अलावा महासचिव की जिम्मेदारी डॉ प्रदीप कुमार को सौंपी गई है. प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पोयाम को अंतागढ़ सीट से चुनाव लड़ाने के चलते महासचिव राधेश्याम सूर्यवंशी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.

जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी
रामपुर फूलसिंह राठिया, चित्रकोट टण्केश्वर भारद्वाज, धरमजयगढ़ नवल राठिया, सीतापुर मुन्ना टोप्पो, बसना त्रिलोचन नायक,आरंग संजय चेलक, राजिम रोहित साहू,.इन सीटों के घोषणा के साथ 46 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं .गठबंधन में उन्हें 55 सीटें व बसपा को 35 सीटें मिला जिसमें अपने खाता से 2 सीट सीपीआई को दिया है.इसप्रकार देखा जाए तो अब छत्तीसगढ़ में बसपा छजकां व सीपीआई तीनों पार्टी की संयुक्त गठबंधन ने राजनैतिक मैदान में रोचक पैदा कर दिया है.

एड. डगेश्वर खटकर

Read it also-एक दैत्य अथवा महान उदार द्रविड़ शासक, जिसने अपने लोगों की लुटेरे-हत्यारे आर्यो से रक्षा की

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content