वाराणसी। कपड़े पर जीएसटी लागू होने का चौतरफा विरोध हो रहा है. मंगलवार को वाराणसी के साड़ी व्यापारियों ने 29 जून तक बंद का एलान किया है. उन्होंने अपनी दुकान के बाहर कपड़े पर जीएसटी मंजूर नहीं के पोस्टर भी लगाए.
दूसरी तरफ राजस्थान में कपड़ा व्यापारियों ने भी कारोबार बंद रखकर जीएसटी का विरोध किया. राजस्थान कपडा जीएसटी संघर्ष समिति के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने कपडे पर जीएसटी लागू किया तो प्रदेश भर के कपडा कारोबारी एक जुलाई से अनिश्चितकालीन बंद पर चले जायेंगे.
कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब कपड़े पर भी कर लगाया जा रहा है. उनका कहना है कि कपड़े पर एक्साइज, वेट सर्विस टैक्स लागू नहीं है फिर भी इस पर जीएसटी लागू किया जा रहा है.
व्यापारियो का यह भी कहना है कि छोटे व्यापारियों के लिए कम्प्यूटर जैसी व्यवस्थाएं करना असंभव होगा और कपड़े का ज्यादातर व्यापार उधार होता है जिसकी वसूली सालभर तक नहीं हो पाती. ऐसे में जीएसटी लागू होने पर व्यापार में मुश्किल होगी. इससे कपड़े के व्यापार पर काफी गहरा असर होगा जिसका सीधा असर आम जनता पर भी पड़ेगा.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।