गोरखपुर: मकर संक्राति के मौके पर गोरखपुर के गोरक्षनाथ पीठ में महंत की भूमिका निभा रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी नेता राहुल गांधी तथा अखिलेश यादव को सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी। साथ ही उन्होने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती को उनके 62वें जन्मदिन पर बधाई दी.
विपक्ष पर सीधा निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर मैं विपक्ष को यह सलाह देना चाहता हूं कि वे सुख संकल्प के साथ सकरात्मक राजनीति करें, अगर उन्होने ऐसा नहीं किया तो आने वाले समय में उनको खुद जनता बेनकाब करेगी. इतना ही नहीं राहुल गांधी के दो दिवसिय अमेठी दौरे पर भी तंज कसते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं और मैं उन्हे सलाह दुंगा कि वे बड़ी-बड़ी बातें छोड़कर पहले अपने संसदीय क्षेत्र के विकास पर ध्यान दें. भगवा रंग पर सियासत करने के अलावा विपक्ष के पास कोई और काम नहीं है.
इसी दौरान योगी आदित्यनाथ ने आज बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को उनके जन्मदिन की बधाई भी दी और साथ ही यह भी कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि प्रदेश के विकास के लिए वह बसपा के अंदर एक सकारात्मक रवैया अपनाएगीं।
पीयूष शर्मा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।