नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे हैं. यात्रा पर निकलने से पहले राहुल आज कांग्रेस के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. राफेल डील के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने का आक्रमक मंत्र देंगे. आज दोपहर में कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम आवास का घेराव कर सकते हैं.
मानसरोवर की यात्रा पर निकलने से पहले राहुल गांधी आगामी एक महीने यानी 30 सितंबर तक होने वाले पार्टी के पूरे कार्यक्रमों का कोर कमेटी से तथ्यों समेत ब्योरा लेंगे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भी आज राहुल गांधी के साथ मुलाकात करेंगे. पिछले दिनों राहुल के विदेश दौरे पर रहने के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से चल रही सरकार में तालमेल की कमी नजर आई थी.
राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस के तेवर सख्त हैं. राहुल गांधी से लेकर पूरी पार्टी मोदी सरकार को इस मुद्दे पर घेरने में जुटी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने राफेल मुद्दे को जोरशोर से उछाल रही है.
राहुल गांधी अपनी चुनावी रैलियों में पिछले काफी दिनों से राफेल मुद्दे को बार-बार उठा रहे हैं. राहुल गांधी खुद संसद में भी राफेल मसले को उठा चुके हैं, जिस पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को सफाई देनी पड़ी थी. हालांकि रक्षामंत्री की सफाई से कांग्रेस संतुष्ट नहीं हुई. कांग्रेस ने सीतारमण पर संसद में राफेल मामले पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था.
क्या हैं कांग्रेस के आरोप?
कांग्रेस का दावा है कि यूपीए सरकार ने जिस विमान की डील की थी, उसी विमान को मोदी सरकार तीन गुना कीमत में खरीद रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस नई डील में किसी भी तरह की टेक्नोलॉजी के ट्रांसफर की बात नहीं हुई है. पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के मुताबिक यूपीए सरकार की डील के अनुसार, 126 में से 18 एयरक्राफ्ट ही फ्रांस में बनने थे बाकी सभी HAL के द्वारा भारत में बनने थे.
इसे भी पढ़ें-वनांचल क्षेत्र कुई में आदिवासी छात्रावास एवं आश्रमों को दिए जाने वाले राशन में कटौती
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।