कर्नाटक। कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद राज्यपाल की परीक्षा की घड़ी आ चुकी है. राज्यपाल की हरी झंडी मिलते ही कर्नाटक में नई सरकार बन जाएगी. कांग्रेस ने जेडीएस को अपना समर्थन दिया है. दोनों पार्टी की सीटें मिलाकर पूर्ण बहुमत आसानी से हासिल हो रही है. कांग्रेस ने जेडीएस को मौका देने की बात कही है. साथ ही यह भी कहा कि राज्यपाल अगर ऐसा नहीं करते हैं तो कांग्रेस कोर्ट जाएगी.
कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में बड़ी चालाकी से जेडीएस को समर्थन देकर बीजेपी को कर्नाटक में सरकार बनाने से रोक दिया है. बीजेपी सबसे ज्यादा सीट लाकर भी लाचार अवस्था में खड़ी है. ऐसे में बीजेपी का बेड़ा केवल राज्यपाल ही पार लगा सकते हैं. लेकिन कांग्रेस भी खामोश बैठने वाली नहीं है.
कांग्रेस ने तो साफ तौर पर कह दिया है कि यदि राज्यपाल जेडीएस को सरकार बनाने का मौका नहीं देते हैं तो बात कोर्ट तो पहुंच जाएगी जिससे की मसला और भी पेचिदा हो सकता है.
मिशन-2019 को देखते हुए कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी व कांग्रेस एड़ी-चोटी का दम लगा रही है. इसी बात को लेकर कांग्रेस ने जेडीएस की हर बात को मानते हुए समर्थन दे दिया. जबकि बीजेपी जीत के बाद भी कर्नाटक में सरकार बनाने से चूकना नहीं चाहेगी. ऐसे में देखना है कि राज्यपाल का निर्णय किसकी झोली में जाता है.
Read Also-मोदी संघ का गुप्त अजेंडा पूरा करने में उम्मीद से आगे निकल गए
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।