कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को संसद में सरकार पर अनुसूचित जातियों (एससी) के लिए आरक्षण खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इसका प्रमाण देते हुए उन्होंने कहा है कि सरकार ने अभी तक सभी सरकारी विभागों में इस श्रेणी के तहत 50 फीसदी रिक्तियां भरने का काम पूरा नहीं किया है।
संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा, “सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में आरक्षण धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। हर विभाग में एससी वर्ग में 50 प्रतिशत सीटें खाली हैं। रेलवे में एससी वर्ग की 56 फीसदी, रक्षा में 85 फीसदी और डाकतार विभाग में 28 फीसदी पद खाली हैं।”
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि “वे रिक्तियों को भरना नहीं चाहते। दलितों को मिलने वाली सुनिश्चित नौकरी को खत्म करने की साजिश हो रही है। यह साजिश दलितों की नौकरी रोककर आर्थिक रूप से कमजोर रखते हुए पुराने जमाने की तरह गुलाम बनाए रखने की साजिश है।”
गौरतलब है कि सन 2015 में तमिलनाडु में मांग उठाई गयी थी कि सात चुनिंदा जातियों को अनुसूचित जाति श्रेणी में शामिल किया जाए। खड़गे ने आरोप लगाया है कि तब से अब तक केंद्र सरकार ने इस विषय में चुप्पी बनाए रखी। केंद्र सरकार चाहती तो 2015 में ही यह विधेयक ला सकती थी लेकिन केंद्र सरकार तमिलनाडु में चुनावों का इंतजार कर रही थी। अब जब चुनाव आने वाले हैं तक राजनीतिक फायदे के लिए बीजेपी सरकार यह विधेयक ला रही।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।