नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी खराब स्वास्थ्य के चलते एम्स में भर्ती की खबर सुनकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें देखने एम्स गए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जांच के लिए दिल्ली स्थित प्रसिद्ध ऑल इंडिया इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे हैं.
हालांकि इसको लेकर बीजेपी की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि वाजपेयी को रूटीन चेकअप के लिए एम्स ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एडमिट कर लिया गया. वाजपेयी को एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रखा गया है. उधर एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत स्थिर बनी हुई है. जिससे घबराने की जरूरत नहीं है. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी पिछले काफी समय से डिमेंशिया से जूझ रहे हैं.
Read Also-लालू यादव ने ऐसे मैनेज किया बेटों का झगड़ा
बीजेपी कांग्रेस एक समझने वाले समझ जाएंगे
मानवता के लिए आखिर बुद्ध धम्म ही क्यों ?