अहमदाबाद। कांग्रेस पार्टी की गुजरात इकाई ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. पार्टी ने युवाओं को 25 लाख रोजगार और पांच सालों के भीतर 25 लाख घर देने का वादा किया है. बिजली में सुधार, किसानों की कर्जमाफी, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती सहित ऐसे नौ मुद्दे हैं, जिस पर पार्टी का फोकस है.
कांग्रेस के घोषणापत्र में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की भी छाप दिख रही है. कांग्रेस ने इसमें पाटीदारों के लिए अलग कैटेगरी बनाने की बात कही है. कांग्रेस ने इसे “खुश रहे गुजरात, खुशहाल गुजरात” थीम पर जारी किया है. गुजरात में दो फेज 9 और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. रिजल्ट 18 दिसंबर को आएगा. हालांकि भाजपा ने अभी तक अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है. संभव है कि वह कांग्रेस के घोषणापत्र की राह देख रही हो और अब वह भी जल्दी ही कांग्रेस से ज्यादा लुभावने वादों के साथ अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर सकती है.
कांग्रेस के मेनिफेस्टो की 9 बड़े वादे
1) 25 लाख युवाओं को रोजगार
2) पेट्रोल-डीजल में 10 रुपए तक की कटौती की जाएगी।
3) किसानों को कर्ज माफी।
4) हेल्थ कॉर्ड दिया जाएगा, जिसके तहत फ्री दवाएं मुहैया कराई जाएंगी।
5) बिजली की दरों में 50% की कटौती की जाएगी।
6) 16 घंटे बिजली देने का वादा।
7) 5 सालों में 25 लाख घर देने का वादा।
8) बिजली चोरी के केस वापस लिए जाएंगे।
9) पाटीदारों के स्पेशल कैटेगरी बनाई जाएगी।
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।