ग्रेटर नोएडा। योगी राज में आम आदमी तो परेशान है ही पर अब ताजा मामला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पर हमले का है. नोएडा के बेखौफ बदमाशों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर परविंदर अवाना पर शुक्रवार को हमला बोल दिया. इसमें परविंदर के साथ-साथ उनके दो साथी भी चोटिल हो गए हैं. इस हमले में उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हुई है. हमलावर खुद को सुंदर भाटी गैंग से जुड़ा बता रहे थे. घटनास्थल के पास एक फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. परविंदर ने अज्ञात के खिलाफ मामले की तहरीर दी है.
जानकारी के अनुसार नोएडा के हरौला गांव निवासी परविंदर का एक मकान कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर चाई फोर में भी है. शुक्रवार को वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटे थे. जलाभिषेक के बाद वह सेक्टर चाई फोर वाले मकान पर चले गए थे. शाम करीब साढ़े छह बजे वह दो दोस्तों के साथ अपनी कार से बर्फ लेने साइट फोर की एक फैक्ट्री में गए थे. वहां पर कार से आए पांच-छह बदमाश झगड़ा कर रहे थे बाद में वे भागने लगे. तभी परविंदर भी अपनी कार से चल दिए.
इस बीच बदमाशों को लगा कि परविंदर उनका पीछा कर रहे हैं. उन्होंने अपनी कार रोककर परविंदर व उनके साथियों पर लाठी-डंडे तथा हाकी स्टिक से हमला बोल दिया. परविंदर को दाएं हाथ समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गुम चोट लगी है. दोनों दोस्तों को भी चोट आई है. बदमाशों ने परविंदर की कार भी क्षतिग्रस्त कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच शुरू हो गयी है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।