शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश सरकार दीपावली और राम मूर्ति बनने की खुशियां मना रही है, वहीं राज्य दलितों के प्रति अत्याचार बढ़ता जा रहा है. दलितों से भेदभाव, मारपीट और हैवानियत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शाहजहांपुर के एक गांव से एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना में दलित किशोरी के साथ सामुहिक दुष्कर्म की खबर सामने है.
रोजा थाने के अहमदनगर गांव में पुलिस ने एक दलित किशोरी का नग्नावस्था में गला रेता शव बरामद किया है. किशोरी के अंगों को दांत से काटे जाने के निशान पाए जाने पर पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है.
शहर के पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि रोजा थाना क्षेत्र के अहमदनगर गांव की एक 14 साल की दलित किशोरी मंगलवार (17 अक्टूबर) को दोपहर में धान के खेत में बालिया बीनने गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं आई. उसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. देर रात उसका शव गन्ने के खेत से गला रेता नग्नावस्था में मिला. लड़की का शव देखकर परिजनों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी.
पुलिस ने बताया कि किशोरी के गुप्तांग और शरीर के कई हिस्सों में दांत से काटे जाने के निशान हैं, जिससे लगता है कि आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या की होगी. उन्होंने बताया कि शव के पास से शराब के पांच खाली पाउच भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।
Dear Sir,
Could you provide follow up news on this particular case like culprits caught by police or sentenced by court.
Thank you
Rizwan
Aadarneeya Shreeman, aap ko bohot bohot dhanyawaad dalit samaachar prakashet karne k liye.