जयपुर। केंद्र सरकार और राज्य सरकारे महिलाओं की सुरक्षा के लिए आए दिन कड़े कानून बनाते है. लेकिन उन कानूनों से महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल रही है. आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार जैसी घटनाएं होती है. ऐसा ही एक मामला जयपुर के गढ़टकनेत से सामने आया. घर से खेत जाते समय युवती का अपहरण कर लिया. आरोपी उसे लेकर घूमते रहे और इस दौरान कई बार उसके साथ गैंग रेप किया. सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना इलाके में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने गांव के ही दो युवकों सहित आठ लोगों के खिलाफ अपहरण और ज्यादती करने का मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. अजीतगढ़ थाना के प्रभारी मंगलाराम ने बताया कि गढ़टकनेत निवासी युवती ने रिपोर्ट दी है कि गिरिराज वर्मा और संदीप योगी सहित आठ लोग उसका अपहरण कर ले गए. उसे पहले जयपुर और यहां से अहमदाबाद सहित कई शहरो में ले जाकर उससे सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया. बाद में आरोपी उसे जयपुर के सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गए.
बदहवास हालत में युवती जैसे—तैसे घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. इस पर परिजन उसे लेकर आज थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल करवाया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. गौरतलब है कि युवती 29 मई को घर से खेत में जाने के दौरान लापता हो गई थी.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।