उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दरोगा की गला काटकर हत्या कर दी गई. दरोगा सहजोर सिंह बिजनौर के थाना मंडावर स्थित बालावाली पुलिस चौकी में तैनात थे. पुलिस लूट के बाद हत्या और खनन माफियाओं से रंजिश का मामला मानते हुए केस की तहकीकात मे जुटी है.
दरोगा की हत्या से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया जिसका असर पूरे उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, दारोगा की लाश एक खेत में पड़ी मिली थी, ग्रामीणों ने दरोगा की लाश देखते ही पुलिस को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंचे चौकी पुलिसकर्मियों ने शव की शिनाख्त की. घटनास्थल से सहजोर सिंह की सर्विस पिस्टल गायब बताई जा रही है.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अभी हत्या की वजह तलाश रही है. बता दे कि जिस जगह हत्या हुई वह खादर का इलाका थाने से लगभग 8 किमी दूर है. इस इलाके में अवैध खनन काफी आम बात है. आशंका है कि दरोगा की हत्या के पीछे खनन माफियाओं का भी हाथ हो सकता है. केस की जांच में पुलिस जुट गयी है जल्दी ही केस का खुलासा हो जायेगा
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।