दलित ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कार्यकर्ता 25 फरवरी को हिसार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को काले झंडे दिखाएंगे. अधिवक्ता रजत कल्सन ने बताया कि दलित पीड़ित परिवारों की जायज मांगों के लिए जींद में 379 दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पीड़ित परिवारों की मांगों की भाजपा की खट्टर सरकार द्वारा अनदेखी करने और बार-बार झूठे आश्वासन देने से लोग नाराज हैं.
वादा खिलाफी व विश्वासघात के विरोध में अमित शाह के हिसार आगमन पर दलित ज्वाइंट एक्शन कमेटी के लोग काले झंडों से विरोध जताएंगे. इतने लंबे और कड़े संघर्ष के बाद भी भाजपा की दलित विरोधी सरकार ने पीड़ित परिवारों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया है. खासकर के दलित समाज की संयुक्त मांग दो अप्रैल के आन्दोलन के दौरान दलित समाज के लोगों पर जो झूठे मुकदमें दर्ज किए गए थे, हरियाणा सरकार ने उन मुकदमों को भी खारिज नहीं किया है.
read it also- दलित परिवार के साथ मारपीट, चार दिन बाद भी पुलिस हरकत में नहीं

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।