भिंड। चम्बल में आज भी दलित समाज के लोग जातिवाद का शिकार हो रहे है. मामला भिंड के सेमरा गांव का है. जहां एक दलित परिवार को अपना सम्मान बचाना इतना भारी साबित हुई कि जातिवादियों ने उसकी झोपड़ी में ही आग लगा दी.
दरअसल, सेमरा निवासी देशराज जाटव से गांव के ही जातिवादी मानसिकता वाले अनरुद्ध से रंजिश चली आ रही थी. इसी रंजिश के तहत शुक्रवार(6 अक्टूबर) की रात अनुरुद्ध ने देशराज को गाली देना शुरू कर दिया. जब देशराज ने गाली देने से मना किया तो अनुरुद्ध ने अपने बेटे और भाई के साथ मिलकर देशराज से मारपीट की.
इतने पर से भी जब उनका का मन नहीं भरा तो जातिवादी गुंडों ने देशराज की झोपड़ी में आग लगा दी. अपने साथ हुए इस अन्याय की शिकायत पीड़ित ने अमायन थाने में की है. पुलिस ने देशराज समेत 3 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
ईनाडु इंडिया से साभार

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।