लखनऊ। लखनऊ से लगभग 27 किलोमीटर दूर रहीमाबाद के कोतवाली क्षेत्र में एक दलित की पिटाई का मामला सामने आया है. मामला रहीमाबाद के बाकी नगर गांव का है. जहां गांव के कुछ लोगों ने दलित की पिटाई कर दी.
दरअसल, दलित को तहसील प्रशासन से जमीन आबंटित की थी. जब दलित जमीन की मेड़बंदी करने गया तो गांव के कुछ लोगों ने अपनी गुंडागर्दी के बल पर उसको मेड़ बनाने से रोक दिया, दलि के विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे जमकर पीटा. दलित ने जब शोर मचाया तो वो लोग वहां से भाग निकले.
घटना के पंद्रह दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज की है. कार्रवाई न होने से आहत पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.
रहीमाबाद के बाकी नगर गांव निवासी रामबालक को तहसील प्रशासन ने जमीन आवंटित की थी. जिस पर लेखपाल ने नापकर कब्जा दिला दिया था. रामबालक 28 जुलाई को उक्त भूमि पर मेड़ बांध रहे थे, तभी गांव के ही अदनान अंसारी और सलमान अंसारी अपने कई साथियों के साथ आए और मेड़ बांधने से मना करते हुए कहा कि यह जमीन हमारी है. तब रामबालक ने आवंटन का हवाला देते हुए अपना हक जताया. इस पर उक्त लोगों ने रामबालक को अपशब्द कहे और पीटा. दोबारा जमीन पर कदम न रखने की धमकी दी. इस घटना से पूरा परिवार काफी डरा सहमा है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।