बांदा। पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया, लेकिन यह क्या हमारे समाज में एक बच्चे को पढ़ने से रोका जा रहा है यानि इंडिया को बढ़ने से रोका जा रहा है. यूपी के बांदा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक अध्यापक एक दलित बच्चे का दाखिला सिर्फ इसलिए नहीं ले रहा है क्योंकि बच्चा दलित समाज से है.
दरअसल, बांदा के नरैनी में दलित महिला अपने बेटे का स्कूल में दाखिला कराने के लिए पिछले सात महीने से चक्कर लगा रही है. दलित महिला जिस स्कूल में रसोइए का काम कर चुकी है, उसी स्कूल का प्रधानाध्यापक स्कूल में बच्चे का नाम लिखने को तैयार नहीं है.
नरैनी के बरुवा कालिंजर की रहने वाली दलित बुइया देवी ने सोमवार (6 नवंबर) को जिलाधिकारी को अर्जी देकर बच्चे के दाखिले की गुहार लगाई है. इसमें कहा कि गांव के प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक बच्चे का एडमिशन नहीं कर रहे हैं. अप्रैल से वह बेसिक शिक्षा विभाग में चक्कर लगा रही है. निजी स्कूलों में पढ़ाने की उसकी हैसियत नहीं है.
प्रधानाध्यापक का कहना है कि अपने स्कूल में वे दलितों का दाखिला नहीं लेते. बुइया देवी ने खंड शिक्षा अधिकारी और एसडीएम को भी अर्जी दी थी. यहां तक कि विधायक के कहने पर भी प्रधानाध्यापक ने दलित बच्चे को दाखिला नहीं दिया.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।