नई दिल्ली। दिल्ली में 7 जनवरी 2017 से विश्व पुस्तक मेले की शुरूआत होगी. इस विश्व पुस्तक मेले में “दलित दस्तक” पत्रिका का स्टॉल भी लगाया जाएगा. यह पुस्तक मेला 15 जनवरी तक चलेगा.
दलित दस्तक पत्रिका का स्टॉल हाल नंबर 12A में लगेगा जिसका स्टॉल नंबर 83 है. दलित दस्तक के स्टॉल से आप लोग पुस्तकें और पत्रिका खरीद सकते हैं. दलित दस्तक के स्टॉल से आप दलित मुद्दों से जुड़ी किताबें और बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर आधारित पुस्तकें खरीद सकते हैं.
दलित दस्तक के “दास पब्लिकेशन” द्वारा प्रकाशित कई पुस्तके हैं जिनमें मुख्य रूप से “राष्ट्र निर्माता बाबासाहेब अम्बेडकर”, “दलित एजेंडा 2050”, “एक मुलाकात दिग्गजों के साथ” और “50 बहुजन नायक” उपलब्ध रहेगी. इसके अतिरिक्त दलित दस्तक पत्रिका भी स्टॉल से खरीदी जा सकती है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।