[flipbook pdf=”https://www.dalitdastak.com/wp-content/uploads/2020/03/jan-feb2020.pdf” height=”1000″ singlepage=”true”]
दलित दस्तक मासिक पत्रिका ने अपने सात साल पूरे कर लिए हैं. जून 2012 से यह पत्रिका निरंतर प्रकाशित हो रही है. मई 2019 अंक प्रकाशित होने के साथ ही पत्रिका ने अपने सात साल पूरे कर लिए हैं. हम आपके लिए आठवें साल का आठवां -नौवां अंक लेकर आए हैं. अब दलित दस्तक मैग्जीन के किसी एक अंक को भी ऑनलाइन भुगतान कर पढ़ा जा सकता है.
ई-मैगजीन पूरा पढ़े सिर्फ 10/-रुपये के सहयोग राशि 9711666056 पर PAYTM के माध्यम से सहयोग करें
मैगजीन सब्स्क्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
मैगजीन गैलरी देखने के लिये यहां क्लिक करें
श्रीमान जी में “पत्रकारिता एवं सामाजिक परिवर्तन में डाॅ. भीमराव आंबेडकर की पत्रकार के रूप में भूमिका का विश्लेषणात्मक अध्ययन” टॉपिक पर राजनीति विज्ञान विभाग, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, उत्तर प्रदेश से पी.एच.डी. कर रही हूं। मैं अपने शोध कार्य को अच्छी तरह से करने के आपकी सहायता चाहिए। मुझे पता चला आपकी पत्रिका “दलित दस्तक” ने ‘मूकनायक’ समाचार पत्र के के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनवरी-फरवरी 2020 में विशेष अंक प्रकाशित किया। जिसके लिए मैंने Paytm द्वारा ₹10 भेज दिए हैं। अतः मुझे वो अंक आॅनलाइन उपलब्ध कराने की कृपा करें।
धन्यवाद
प्रार्थिनी
बबीता मलिक
मो.नं. 9319743596
आपको ई-मेल पर भेजा जा चुका है।