हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ककौड़ी में एक मकान बनाने के बाद अपनी मजदूरी के रुपये मांगने पर दलित को मार खानी पड़ी. घर के मालिक ने उसकी चिनाई का सारा सामान भी छीन लिया और उसके साथ अभद्रता करते हुए भगा दिया. पीड़ित अपने परिजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की है.
बीते सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे गांव गजालपुर निवासी दलित अनिल कुमार ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है. उसने गांव ककौड़ी निवासी एक व्यक्ति के मकान को बनाने का ठेका लिया था. अभी तक मकानमालिक ने उसे 81 हजार रुपये ही दे सका है. जबकि अभी भी मजदूरी के दो लाख रुपये से अधिक बकाया है.
बीते रविवार को जब काम खत्म होने के बाद उसने मकानमालिक से अपने रुपयों की मांग की तो उसने रुपये देने से मना कर दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बीच उसने विरोध किया तो उसके चिनाई के सारे औजार, बांस-बल्ली भी छीन लिए गए. साथ ही उसके साथ अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. रुपये नहीं मिलने के कारण उसके साथ काम करने वाले मजदूर उसके घर के चक्कर काट रहे हैं. पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर मजदूरी के रुपये वापस कराने की मांग की.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।