नूंह। खंड के खेड़ा-खलीलपुर गांव में दबंग परिवार द्वारा दलित परिवार के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. वारदात को चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. जिससे पीड़ित दलित परिवार में भय का माहौल है. मारपीट के दौरान दलित परिवार के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उनमें से एक महिला को दिल्ली रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दया, कृष्ण, खजान, रमेश, नेपाल, राजू, विजयपाल सहित कई लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गांव के दया ने अपने घर का रैंप गली में बनाया हुआ है. कोई भी वाहन वहां से निकलता है तो उसके मकान की दीवार को रगड़ा मारता है, जिससे मकान गिरने का डर रहता है. उन्होंने अपने घर को बचाने की नीयत से दीवार के साथ एक पत्थर डाल दिया जिससे वाहन बचकर निकल जाए. इसका दया व उनके परिजनों ने विरोध किया. इसी बात को लेकर उक्त लोगों उनके साथ मारपीट की. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि इससे पहले भी उनके साथ साथ मारपीट की जा चुकी है. झगड़े में बिश्बंर, भरतसिंह, शकुंतला, लीला को चोटें आई है. शकुंतला के सिर में अधिक चोट होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज नलहड़ से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. ये लोग आए दिन गलती करते हैं और दूसरों को दोषी ठहराते हैं. डीएसपी सुखबीर सिंह का कहना मामले की जांच चल रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Read it also-औरंगज़ेब के विरुद्ध हिन्दू विरोधी होने के झूठे आरोप को झुठलाते ऐतहासिक तथ्य

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।