अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में दलित समाज के व्यक्ति की परिवार सहित गोली मार कर हत्या दी गई है। मरने वाले में युवक, उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं। एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है। इस मामले में यूपी पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। खबर है कि सुनील की पत्नी पूनम भारती ने 18 अगस्त को रायबरेली में छेड़खानी और जान से मारने की धमकी को लेकर पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने इसको गंभीरता से नहीं लिया।
घटना सामने आने के बाद बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती सहित चंद्रशेखर आजाद, अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने यूपी सरकार को जमकर घेरा है। मारे गए परिवार के मुखिया सुनील कुमार एक सरकारी शिक्षक थे। सुनील के साथ पत्नी पूनम भारती और उनकी दो मासूम बेटियों दृष्टि (5) और मिकी (2) को भी हैवानों ने नहीं बख्शा।
यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गयी निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक। सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें।
— Mayawati (@Mayawati) October 4, 2024
बसपा प्रमुख मायावती ने घटना को अति-दुखद व चिन्ताजनक बताते हुए यूपी सरकार को घेरा है। बहनजी ने कहा कि सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। तो दूसरी ओर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए कहा कि अमेठी की घटना बताती है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं, बल्कि जंगलराज है। यह घटना उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की असली तस्वीर है, कि सच क्या है और प्रचार क्या है। सच यह है कि उत्तर प्रदेश में दलितों के जीवन की कोई गारंटी नही है, कल किसका नंबर होगा पता नहीं, और प्रचार यह है कि कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है।
नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर पुलिस-प्रशासन द्वारा पूनम भारती की डेढ़ महीना पहले खुद के साथ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी की, शिकायत पर कार्यवाही की होती तो आज चार जान नहीं जाती। चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी से मामले को गंभीरता से लेते हुए 48 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने और असंवेदनशील पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर अमेठी पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये अमेठी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठने की धमकी दी है।
अमेठी की घटना बताती है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नही बल्कि जंगलराज है।
अमेठी जिले में पूरे परिवार की हत्या उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की असली तस्वीर है, कि सच क्या है और प्रचार क्या है। सच यह है कि उत्तर प्रदेश में दलितों के जीवन की कोई गारंटी नही है, कल किसका नंबर… pic.twitter.com/GJMXqLhsD1
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) October 4, 2024
इस मामले में जिस तरह की खबरें आ रही है, उसमें सीधे तौर पर यूपी पुलिस की नाकामी और काम को लेकर लापरवाही नजर आ रही है। साफ है कि यूपी के अमेठी में दलित परिवार के चार लोगों की घर में घुसकर हत्या की खबर पुलिस महकमे पर धब्बा है। जब घर की महिला ने 18 अगस्त को छेड़खानी और जान से मारने की धमकी की शिकायत की थी, तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से क्यों नहीं लिया? क्या यह परिवार दलित समाज का था इसलिए? ऐसे कई सवाल है, जिसका जवाब पुलिस महकमे को देना होगा।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।