मुज़फ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर के एक गांव में दलित-जाट समुदाय के बीच तनातनी हो गई है. गांव में जाट समुदाय की 4 लड़कियों ने एक दलित लड़की की पिटाई कर दी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. घटना के बाद गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और तनाव कम करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.
दरअसल, मामला मुज़फ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद पचेंडा स्थित जनता इंटर कॉलेज का है. यहां एक हफ्ता पहले कुछ छात्राओं के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद, 13 अक्टूबर को कुछ जाट छात्राओं ने कॉलेज में दलित समाज की एक छात्रा की पिटाई कर दी थी. इसमें दलित छात्रा को चोटें भी आईं. इसे लेकर पीड़ित छात्रा की ओर से नई मंडी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.
पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न होने पर, नाराज होकर दलित परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय की पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगे. इसकी सूचना पर सर्किल ऑफिसर(सीओ) राजीव कुमार गौतम भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. यहां वे पीड़ितां के परिवार और समर्थन में आए लोगों को यह समझाने में जुट गए कि आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है और जल्द ही इसमें कार्रवाई की जाएगी.
सीओ राजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता अजय सिंह ने आरोपी लड़कियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जो जाट समुदाय की हैं. ये सभी लड़कियां बारहवीं कक्षा की छात्रा हैं.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।