अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ में एक बार फिर दलित युवक की पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. उच्च जाति के लोगों ने दलित किशोर को पेड़ से बाध कर डंडों से पिटाई की है. पीड़ित परिवार ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है.
जातिवादी गुंडों ने इसका वीडियो भी बना लिया है. जिसे अब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. वीडियों में दलित किशोर को डंडे से बांध रखा है, और अश्लील हरकत करते हुए पिटाई कर रहे हैं. इस दौरान जातिवादी गुंडों ने किशोर के कपड़े उतार कर अश्लील वीडियो बनाया. विरोध करने पर जमकर मारपीट की गई है.
ईनाडु इंडिया के मुताबिक, घटना थाना अकराबाद के पिलखना इलाके की है. बताया जा रहा है कि पीड़ित को घर से बुला कर इलाके के दबंग लोग जंगल की ओर ले गये. वहां दलित किशोर के साथ गाली गलौज, मारपीट, अश्लीलता की गई है.
थाने पहुंचे पीड़ित परिवार को पहले तो पुलिस ने भगा दिया फिर मामला बढ़ता देख शिकायत दर्ज कर ली है. हालांकि अभी भी पीड़ित परिवार को न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।