लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में कल रात एक दलित किशोरी के साथ बलात्कार किया गया और उसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया. इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात उक्त किशोरी घर से बाहर निकली उस वक्त कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार किया. फिर उक्त लड़की के ऊपर किरोसिन तेल डालकर आग लगा दी. आग लगाने के बाद आरोपी भाग गये. लड़की की चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. परिजन उसे लेकर अस्पताल गये, लेकिन तब तक लड़की की स्थिति बहुत खराब हो गयी थी और उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
(साभारः प्रभात खबर)

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।