नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में दलित वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस ने एक खास योजना पर काम शुरू कर दिया है. इसके लिए कांग्रेस ने 35 सदस्यीय ‘टीम यूपी’ बनाई है. पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से बनाई गई इस टीम ने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना ब्लू प्रिंट भी सौंप दिया है. पार्टी जल्दी ही इसे जमीन पर उतारने जा रहे हैं.
कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष नितिन राउत के मुताबिक पार्ट उन सीटों पर ध्यान देगी जहां दलित मतदाताओं की संख्या 20 फीसदी या इससे अधिक है. इनमें 17 आरक्षित सीटें भी शामिल हैं. उनका कहना है कि दलित समुदाय तक पहुंचने के लिए पार्टी बड़े पैमाने पर जनसंपर्क, सभाएं और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए पार्टी ने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है. इस टीम की अगुवाई अनुसूचित जाति विभाग के प्रवक्ता एसपी सिंह करेंगे.