बांदा। यूपी के बांदा जिले में एक दलित महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. पानी भरने गई इस महिला को घर में खींच उच्च जाति के व्यक्ति ने रेप किया. विरोध कर रही महिला के प्राइवेट पार्ट में कील डाल दी. इससे वह बेहोश हो गई. वहां छुड़ाने पहुंचे महिला के पति और उसके जेठ को फरसे से घायल कर दिया. महिला को मेडिकल चेकअप के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया है.
बांदा जिले में बीते सोमवार को दलित महिला अपने 8 साल के बेटे के साथ गांव के ही हैंडपंप पर पानी भरने गई थी. आरोप है कि हैंडपंप से सटे घर में रहने वाले उच्च जाति के एक व्यक्ति ने महिला को जबरन अपने घर में खींच लिया. इसके बाद उससे रेप किया. महिला ने जब विरोध किया तो उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की कील डाल दी. साथ ही उसके सिर पर हमला किया. इससे वह बेहोश हो गई.
महिला के साथ पानी भरने आया उसका बेटा भागकर घर पहुंचा. उसने घरवालों को घटना की जानकारी दी. घर से महिला के पति और जेठ जब घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपी ने उन पर फरसे से हमला कर दिया. इससे दोनों लहूलुहान हो गए. घटना के बाद पीड़ित परिवार गांव वालों की मदद से थाने पहुंची और घटना की सूचना दी.
आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई की बजाय सादे कागजों में उनसे दस्तखत करा लिया और उन्हें अस्पताल भेज दिया. बांदा के एसपी श्रीपति मिश्रा का कहना है कि मामला उनकी संज्ञान में आया है. आरोपी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा बबेरू थाने में दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला की तहरीर बबेरू थाना भेज दी गई है जिस पर धाराओं में तब्दीली करने और पीड़िता का मेडिकल चेकअप के निर्देश दिए गए हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।