शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वॉड चलाने वाली भाजपा सरकार आज खुद सवालों के घेरे में है. शाहजहांपुर में एक भाजपा नेता पर महिला से चाकू की नोक पर रेप करने और धमकाने का आरोप लगा है. वहीं वारदात के बाद से आरोपी नेता फरार है. लेकिन हैरानी की बात है कि पीड़ित महिला के शिकायत करने पर भी पुलिस ने उसकी एक भी बात नहीं सुनी, लेकिन अब आला अधिकारियों से शिकायत करने पर जांच के आदेश दिए गए है.
वेतन बढ़ाने के नाम दलित महिला से रेप
बता दें यह शर्मनाक मामला शाहजहांपुर के अल्लाहगंज क्षेत्र का है. पीड़ित दलित महिला की मानें तो वो एक प्राथमिक विद्यालय में रसोईया के पद पर काम करती है. आरोपी रामकुमार जोकि भाजपा के किसान मोर्चा का महामंत्री है, ने उसे वेतन बढ़ाने की बात करने के लिए बुलाया और वो उसके साथ नेता की बोलेरो गाड़ी में जा रही थी.
चाकू की नोक पर किया रेप
इसी बीच बीजेपी नेता और बोलेरो ड्राइवर ने गाड़ी को कच्चे रास्ते पर डाल दिया. जिसके बाद दलित महिला को बंधक बनाकर, चाकू की नोक पर गाड़ी में ही उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद महिला को धमकी दी गई कि अगर उसने मुंह खोला तो उसकी हत्या कर दी जाएगी.
नेता के दबाव में पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत
वहीं वारदात के बाद जब महिला शिकायत करने थाने पहुंची तो बीजेपी नेता के दबाव में पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाए पीड़िता को थाने से भगा दिया. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस के आला अफसर के पास न्याय की गुहार लगाई. आलाधिकारी से शिकायत पर अब पुलिस ने पूरे मामले की जांच सीओ जलालाबाद को सौंपी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.
पंजाब केसरी से साभार
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।