पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे से पहले एक अम्बेडकरवादी दलित एक्टिविस्ट के साथ पुलिसिया ज्यादती की खबर है. अनुसूचित जाति-जनजाति पिछड़ा वर्ग युवा संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जाटव के मुताबिक 4 अप्रैल को बिना किसी कारण के भारी मात्रा में पुलिस बल उनके घर में पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार कर पुलिस उन्हें पन्ना में अनुसूचित जाति थाने में ले गई और सुबह से शाम तक बिठाने के बाद शाम को 159 के तहत मामला दर्ज कर छोड़ दिया. पुलिस ने इस गिरफ्तारी की वजह बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान के 4 अप्रैल को पन्ना दौरे के कारण जितेन्द्र जाटव को गिरफ्तार किया गया. बकौल जितेन्द्र पुलिस वालों ने उनसे कहा कि उन्हें शक है कि वो दलित-पिछड़े समाज से जुड़ी मांग उठा सकते हैं.
हालांकि इससे पहले जितेन्द्र की गिरफ्तारी के विरोध में भारी संख्या में अम्बेडरवादी युवा अनुसूचित जाति थाने में पहुंच गए और इस घटना की निंदा की. विरोध दर्ज करते हुए 5 अप्रैल को दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पन्ना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल को पद से हटाने की मांग की. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि बिना किसी कारणवश उनके साथी को गिरफ्तार कर उन पर असंवैधानिक तरीके से मामला दर्ज करना कहीं ना कहीं उनके मौलिक अधिकारों का हनन है. प्रदर्शनकारियों ने जितेन्द्र जाटव पर दर्ज मामला वापस लेने की मांग की. गौरतलब है कि जितेन्द्र दलित एक्टिविस्ट हैं और दलितों-पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के सवाल पर लगातार संघर्ष करते रहते हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।