
होशंगाबाद। एक युवक पर हंटर बरसाने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो का सच सामने आया है. दरअसल मामला ये है कि एक दलित ने छुट्टी ले ली थी. इसके बाद उसके मालिक ने बुलाकर उसे बेरहमी से मारा. यह मामला मध्यप्रदेश के होशंगाबाद का है.
जानकारी मुताबिक होशंगाबाद के ग्राम रायपुर निवासी अजय अहिरवार होशंगाबाद में शिवनंदि पेट्रोल पम्प पर काम करता है. कुछ दिन पहले उसका एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट के कारण अजय कुछ दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा पा रहा था. इसकी जानकारी अजय ने मालिक को नहीं दी थी. इस बात से खफा उसका मालिक गुस्सा हो कर अपने आदमी को भेजकर उसको बुलवाया. और जैसे ही अजय गया उसके मालिक ने मशीन से बांधकर कोड़े बरसाना शुरू कर दिया.
वीडियो में अजय को बेरहमी से पीटने वालों का नाम दीपक साहू और चिंटू साहू बताया जा रहा है. दोनों दबंगो ने करीब दस मिनट में दलित अजय पर सौ से अधिक हंटर बरसाए और अजय की पिटाई का वीडियो भी अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी चिंटू साहू और दीपक साहू पर एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-दो दलितों का सिर कुचलकर मार डाला
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।