गुजरात में दलित युवक से हैवानियत, मुंह में चप्पल डाला, पट्टे से पीटा

Vibhuti Patel and dalit Youth Nileshमोरबी, गुजरात। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक तस्वीर ने दलितों के गुस्से को बढ़ा दिया है। इस तस्वीर में एक युवक जो दलित समाज का है, उसकी पीठ पर मौजूद हैवानियत के निशान उस पर ज्यादती की कहानी कह रही है। मामला गुजरात के मोरबी जिले का है। यहां की एक इंटरप्रेन्योर विभूति पटेल उर्फ रानी बा पर दलित युवक ने मारपीट का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि वह रानीबा इंडस्ट्रीज में बकाया अपना पैसा लेने गया था, इस दौरान उसको बेरहमी से पीटा गया। युवक ने यह भी आरोप लगाया कि उसके मुंह में जूता डाल दिया गया और 12 लोगों ने उसे बेल्ट के पट्टे से पीटा। पीड़ित युवक का नाम नीलेश किशोरभाई दलसानिया है।
युवक के बयान के बाद यह घटना सामने आई जिसके बाद आरोपी रानी बा फरार है। इससे साफ पता चलता है कि युवक का आरोप सही है। घटना सामने आने के बाद स्थानीय मोरबी पुलिस ने युवक की शिकायत पर विभूति पटेल समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला ए डिवीजन थान में दर्ज किया गया है। पीड़ित युवक 2 अक्टूबर तक रानीबा इंडस्ट्रीज के निर्यात विभाग में काम कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.