Saturday, March 29, 2025
HomeTop Newsबुलेट चलाने पर दलित युवक का हाथ काटा

बुलेट चलाने पर दलित युवक का हाथ काटा

पिछले साल युवक के चाचा ने रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदी थी। युवक उसी से जा रहा था। दलित युवक का महंगा बुलेट चलाना जातिवादी गुंडों को रास नहीं आया और उन्होंने उस पर हमला कर दिया। हमले में युवक का हाथ काटने की कोशिश की गई।

Image: Social Mediaतमिलनाडु। उत्तर भारत में जातिवाद की चर्चा अक्सर होती है, लेकिन दक्षिण भारत के राज्यों में भी जातिवाद चरम पर है। तमिलनाडु में मनुवादी जातिवादी समाज के कुछ लड़कों ने एक दलित युवक पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वह महंगी बुलेट चला रहा था। घटना 12 फरवरी की तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के मेलपीडावुर की है। इस हमले में दलित युवक के हाथ पर हमला किया गया, जिससे उसका हाथ बुरी तरह कट गया। दलित युवक इय्यासामी थर्ड ईयर का छात्र है।

पिछले साल युवक के चाचा ने रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदी थी। युवक उसी से जा रहा था। दलित युवक का महंगा बुलेट चलाना जातिवादी गुंडों को रास नहीं आया और उन्होंने उस पर हमला कर दिया। हमले में युवक का हाथ काटने की कोशिश की गई। गनीमत यह रही कि युवक का हाथ अलग नहीं हुआ। गंभीर हालत में युवक को गांव से 45 किलोमीटर दूर अस्पताल में ले जाया गया।

खबर है कि जब इय्यासामी के घरवाले उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे तो आरोपियों ने उसके घर पर भी हमला किया। दलित समाज के युवक पर हमला करने वाले युवक भी उसी के उम्र के थे। हमला करने वाले तीनों आरोपियों में 21 साल का के.आर. विनोथ कुमार, 22 साल का के. ए. अथीश्वरन औऱ 21 साल का के. एम वेल्लारसु शामिल है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content