तमिलनाडु। उत्तर भारत में जातिवाद की चर्चा अक्सर होती है, लेकिन दक्षिण भारत के राज्यों में भी जातिवाद चरम पर है। तमिलनाडु में मनुवादी जातिवादी समाज के कुछ लड़कों ने एक दलित युवक पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वह महंगी बुलेट चला रहा था। घटना 12 फरवरी की तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के मेलपीडावुर की है। इस हमले में दलित युवक के हाथ पर हमला किया गया, जिससे उसका हाथ बुरी तरह कट गया। दलित युवक इय्यासामी थर्ड ईयर का छात्र है।
पिछले साल युवक के चाचा ने रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदी थी। युवक उसी से जा रहा था। दलित युवक का महंगा बुलेट चलाना जातिवादी गुंडों को रास नहीं आया और उन्होंने उस पर हमला कर दिया। हमले में युवक का हाथ काटने की कोशिश की गई। गनीमत यह रही कि युवक का हाथ अलग नहीं हुआ। गंभीर हालत में युवक को गांव से 45 किलोमीटर दूर अस्पताल में ले जाया गया।
खबर है कि जब इय्यासामी के घरवाले उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे तो आरोपियों ने उसके घर पर भी हमला किया। दलित समाज के युवक पर हमला करने वाले युवक भी उसी के उम्र के थे। हमला करने वाले तीनों आरोपियों में 21 साल का के.आर. विनोथ कुमार, 22 साल का के. ए. अथीश्वरन औऱ 21 साल का के. एम वेल्लारसु शामिल है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।