लखनऊ। अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने वाली है. इसी बीच मंदिर की जमीन को लेकर एक विवाद सामने आ गया है. खबर है कि राम जन्मभूमि को लेकर डील की बात की जा रही है. असल में श्री श्री रविशंकर के करीबी अमरनाथ मिश्रा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एग्जीक्यूटिव मेंबर रहे सलमान नदवी के खिलाफ लखनऊ के हसनगंज पुलिस स्टेशन में खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि नदवी राम मंदिर के नाम पर मस्जिद का दावा छोड़ने के एवज में 5 हजार करोड़ की डील चाहते थे.
राम जन्मभूमि सद्भावना समिति के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने नदवी पर 15 फरवरी को अयोध्या का इस्लामीकरण करने का आरोप लगाया. मिश्रा ने कहा था कि यह फॉर्मूला दरअसल उनका था जो उन्होंने 5 फरवरी को सलमान नदवी और दूसरे मुस्लिम नेताओं को दिया था, लेकिन उसी मुलाकात के दौरान सलमान नदवी ने इस डील के एवज में 5000 करोड़ रुपए, अयोध्या में 200 एकड़ जमीन और राज्यसभा की एक सीट मांगी थी.

अमरनाथ मिश्रा के मुताबिक उनसे यह बात इसलिए की गई ताकि नदवी ये बात सुन्नी बोर्ड और मुस्लिम पक्षकारों से करें. ताकि समझौते का कोई फॉर्मूला निकल सके. इस खबर के सामने आने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने नदवी को बोर्ड से बाहर कर दिया है. बोर्ड ने गुरुवार को श्री श्री रविशंकर के साथ नदवी की बैठक में इस संबंध में डील की बात करने को लेकर उन्हें बोर्ड से अलग कर दिया. हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद राम जन्मभूमि को लेकर एक नया तरह का विवाद सामने आ गया है.