नई दिल्ली। राजधानी में दलितों पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के गठन के लिए तेजी से कार्यरत हो गई है. विधानसभा सत्र के दौरान दिल्ली के एससी/एसटी विभाग के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि सरकार इस मामले में अन्य राज्यों में स्थित आयोग का अध्ययन कर रही है और जरूरी जानकारियां जुटा रही है.
उन्होंने कहा कि इस आयोग के बनने के बाद राजधानी में दलित वर्ग पर होने वाले किसी भी अत्याचार, अपराध को रोकने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. बनने वाला आयोग प्रशासन से भी जवाब-तलब कर सकता है. इसके अलावा तेलंगाना राज्य की तर्ज पर दिल्ली में भी दलित वर्ग के सहयोग के लिए एससी/एसटी वेलफेयर फंड के लिए एक्ट बनाया जाएगा. मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में गठित वेलफेयर फंड का अध्ययन कर रहे हैं, रिपोर्ट तैयार होते ही सरकार बिल लाएगी जो दलितों के लिए सुरक्षा और सम्मान के स्तर में इजाफा करेगा.
उन्होंने कहा कि दलित वर्ग के विकास के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर कई योजनाएं लाई गई हैं, लेकिन कई बार इन योजनाओं से जुड़े फंड का दूसरे मद में इस्तेमाल कर दिया जाता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए दिल्ली सरकार इस एक्ट को लागू करने के लिए सक्रिय हो गई है, ताकि दिल्ली में रहने वाले दलित वर्ग के विकास में किसी तरह की कोताही न बरती जाए और उन पर किसी भी तरह का अत्याचार न हो सके.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।