नई दिल्ली/टीम डिजिटल- दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम कर दिए हैं. दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत आठ रूपये सस्ती हो जाएगी.
पेट्रोल हुआ सस्ता
दिल्ली सरकार ने ये फैसला बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया. सरकार ने पेट्रोल की कीमत कम करने के लिए इस पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी से कम करते हुए 19.40 फीसदी कर दिया है.
इस फैसले के बाद से बुधवार रात से ही दिल्लीवासियों को पेट्रोल आठ रूपये कम दाम में मिल सकेगा और आज आधी रात से ही ये नए दाम लागू हो जाएंगे. पेट्रोल की नई कीमत के बारे में बताने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर ये जानकारी दी.
ट्विटर पर दी जानकारी
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, “’दिल्ली में आज हमने पेट्रोल काफ़ी सस्ता कर दिया. VAT की दर 30% से घटाकर 19.4% कर दी. NCR के अन्य शहरों के मुक़ाबले दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल सस्ता हो गया. मैं उम्मीद करता हूँ कि इस कदम से दिल्ली के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी.”
गौरतलब है कि साल की शुरुआत होते ही देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने दिल्लीवासियों की कमर तोड़ दी थी. लगातार बढ़ती जा रही कीमतों को दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा कम किया गया था. केंद्र की तरफ से एक्साइज ड्यूटी 5 और 10 रुपये कम कर दी गई थी. जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गई थीं.
केंद्र की राह पर कांग्रेस!
केंद्र के इस फैसले के बाद से ही एनडीए शासित राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम किया था. इसी कड़ी में पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने भी जनता को राहत देते हुए वैट कम कर दिया था.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।