रांची। धोनी ने गुरुवार को अपने होमटाउन रांची में अपने ब्रैंड ‘सेवन’ का पहला स्टोर खोला. अपनी जर्सी और बर्थडे के नाम पर धोनी ने इस ब्रैंड का नाम सेवन रखा है, जोकि उनकी कंपनी रिती स्पोर्ट्स की एक स्पोर्ट्स अपैरल ब्रैंड है. धोनी रिती स्पोर्ट्स के मालिक और ब्रैंड ऐंबैस्डर हैं.
धोनी ने ‘सेवन’ के पहले स्टोर लॉन्च की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, ‘सेवन का पहला स्टोर मेरे होमटाउन रांची में खुला. लोगों से मिला ढेर सारा प्यार और स्नेह, कुछ समय स्टोररूम में बिताना पड़ा.
रिती स्पोर्ट्स के सह-मालिक अरुण पाण्डेय भी स्टोर लॉन्चिंग के मौके पर मौजूद थे. धोनी ने क्रिकेट मैदान के बाहर भी रिती स्पोर्ट्स के रूप में बिजनेस में भी सफलता हासिल की है. कुछ साल पहले इस कंपनी को लेकर धोनी पर हितों के टकराव के मामले में विवाद भी हो चुका है. लेकिन धोनी की इस कंपनी का कामयाबी का सफर जारी है.
पिछले साल आई धोनी की बायोपिक, ‘धोनीः एन अनटोल्ड स्टोरी’ को रिती स्पोर्ट्स ने ही प्रॉड्यूस किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ते हुए 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।