Friday, April 18, 2025
Homeखेलधोनी ने पहली बार तोड़ी श्रीनिवासन पर चुप्पी, जानिए क्या है मामला

धोनी ने पहली बार तोड़ी श्रीनिवासन पर चुप्पी, जानिए क्या है मामला

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का करियर सिर्फ एक विवाद को छोड़कर विवाद रहित रहा है. ये विवाद 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ा है. उस समय आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और इसके डायरेक्टर गुरुनाथ मयप्पन सवालों के घेरे में थे. मयप्पन पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद हैं. साथ ही धोनी और एन श्रीनिवासन के रिश्तों को लेकर भी सवाल उठ रहे थे. लेकिन धोनी ने कभी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा. हालांकि बाद में आई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि धोनी ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए बनी कमिटी के सामने गुरुनाथ मयप्पन को ‘क्रिकेट फैन’ कहा था. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जांच कमिटी ने स्पॉट फिक्सिंग में मयप्पन की भूमिका को लेकर उनके ऊपर क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में शामिल होने पर आजीवन बैन लगा दिया था.
धोनी ने बताया स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उन्होंने क्या कहा था

अब धोनी ने कई सालों बाद उस विवाद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि उन्होंने आखिर जांच कमिटी के सामने स्पॉट फिक्सिंग में मयप्पन की भूमिका को लेकर क्या कहा था. पत्रकार राजदीप सरदेसाई की किताब ‘डेमोक्रेसी इलेवन’ में इस बात का जिक्र है कि धोनी ने मयप्पन के बारे में क्या बयान दिया था. धोनी ने कहा था, ‘ये पूरी तरह से झूठ है कि मैंने जांच कमिटी को कहा था कि मयप्पन सिर्फ एक क्रिकेट फैन (क्रिकेट एन्थूजिऐस्ट) हैं’, मैंने सिर्फ इतना कहा था कि उनका टीम के ऑन फील्ड क्रिकेट निर्णयों से कुछ लेनादेना नहीं है. मैं तो एन्थूजिऐस्ट शब्द को ठीक से बोल भी नहीं सकता.

धोनी ने साथ ही श्रीनिवासन के बारे में कहा, ‘मुझे सच में इस बात से कई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं. श्रीनिवास ऐसे व्यक्ति रहे हैं जिसने हमेशा क्रिकेटरों की मदद की है.’
इस किताब में इस बात का जिक्र भी है श्रीनिवासन ने क्यों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया की करारी हार के बाद धोनी को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले का विरोध किया था. श्रीनिवासन ने कहा, ‘हां ये सच है कि मैंने धोनी को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले का विरोध किया था. आप कैसे किसी को वर्ल्ड कप जीतने के एक साल बाद ही कप्तानी से हटा सकते हैं?’

तमाम विवादों के बावजूद अब भी धोनी और श्रीनिवासन के बीच अच्छे रिश्ते हैं. पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए चेन्नई पहुंचे धोनी ने श्रीनिवासन से इंडिया सीमेंट्स के उनके ऑफिस में जाकर मुलाकात की थी. यही नहीं इस साल तमिलनाडु प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में भी धोनी मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे. तमिलनाडु प्रीमियर लीग तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन की प्रॉपर्टी है जिसके अध्यक्ष एन श्रीनिवासन हैं.

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content