भोपाल। मध्यप्रदेश लोकसभा सीट के लिए लड़ाई रोचक होती जा रही है. इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उतारा है तो भाजपा की ओर से आतंक की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतारा गया है. इस सीट पर जिस तरह से संत समाज दिग्विजय सिंह के समर्थन में आ गया है, उसने मुकाबले को और दिलचस्प बनाते हुए लड़ाई को संत बनाम साध्वी का बना दिया है.
शिवराज सिंह की सरकार में जिस चर्चित कंप्यूटर बाबा को बीजेपी (BJP) की तत्कालीन सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया था वही बाबा अब ‘चौकीदार’ को बदलने को लेकर मोर्चा खोल चुके हैं. लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट से कांग्रेस के समर्थन में आगे आ चुके नामदेव त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा तो भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर को साध्वी भी नहीं मानते. उनका कहना है कि साधु समाज हत्याकांड, बम ब्लास्ट और आतंकवाद के साथ नहीं बल्कि धर्म के साथ रहेगा. गौरतलब है कि इस बयान के जरिए कंप्यूटर बाबा ने प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह के समर्थन में कम्प्यूटर बाबा की अगुवाई में संतों ने भोपाल में अगले तीन दिनों के लिए डेरा जमा लिया है.
Read it also-समरसता बनाम जातीय आतंकवाद

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।