नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जितने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खो कर 166 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 168 रन बना कर श्रंखला पर कब्ज़ा कर लिया। जीत का रास्ता रोहित शर्मा ने तैयार किया जिसे मंजिल तक दिनेश कार्तिक ने पहुँचाया.
दिनेश कार्तिक की आतिशी बल्लेबाजी (29 रन, 8 गेंद) की बदौलत भारत ने आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को निदास ट्रॉफी 2018 के फाइनल में 4 विकेट से हरा दिया। उन्होंने खुद अपनी इस पारी को यादगार पारियों में शुमार किया है। आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर फाइनल जिताने वाले कार्तिक इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। कार्तिक की पारी ने मैच का रुख पलटकर रख दिया, वरना भारतीय टीम रन बनाने को तरस रही थी. टूर्नामेंट में पहली बार बल्लेबाजी कर रहे विजय शंकर के बल्ले पर गेंद नहीं आ रही थी और 18वें ओवर में चार डॉट गेंदों में दबाव बहुत बढ़ा दिया.
आइए एक नज़र डालते हैं कि आखिर कैसे कार्तिक ने 8 गेंदों पर 29 रन बटोरे.
12 गेंद पर जीत के लिए 34 रनों की जरूरत
18.1- (छह रन) रुबेल हुसैन की गेंद पर दिनेश ने धमाकेदार छक्का जड़ दिया. कार्तिक पहले से ही क्रीज के बाहर खड़े थे. लो फुलटॉस गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगा दिया.
11 गेंद पर जीत के लिए 28 रनों की जरूरत
18.2 (चार रन) रुबेल की खराब यॉर्कर का कार्तिक ने एक बार फिर से फायदा उठाया. इस बार लॉन्ग ऑन की दायीं तरफ चार रनों के लिए गेंद बांउड्री के बाहर पहुंच गई.
10 गेंद पर जीत के लिए 24 रनों की जरूरत
18.3 (छह रन) हुसैन की गेंद पर कार्तिक ने एक और करारा छक्का जड़ दिया. गेंद लेग स्टंम्प पर थी कार्तिक ने स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगा दिया. ये ठीक वैसा ही छक्का था जो महमुदुल्लाह ने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी.
9 गेंद पर जीत के लिए 18 रनों की जरूरत
18.4 (डॉट बॉल) ये ऑफ स्टंम्प के बाहर स्लोअर बॉल थी. कट करने के प्रयास में कार्तिक चूक गए. कॉट बिहाइंट की अपील भी हुई. लेकिन गेंद बल्ले से नहीं टकराई थी.
8 गेंद पर जीत के लिए 18 रनों की जरूरत
18.5 (2 रन) इस बार लॉन्ग-ऑफ पर खेल कर कार्तिक ने 2 रन लिए.
7 गेंद पर जीत के लिए 16 रनों की जरूरत
18.6 (चार रन ) कार्तिक का ये चौका लाजवाब था. घुटने के बले झुकते हुए कार्तिक ने गेंद को स्कूप कर दिया. गेंद बिजली की रफ्तार से लॉन्ग लेग की बाऊंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई.
4 गेंद पर जीत के लिए 10 रनों की जरूरत
19.3 (एक रन) सौम्या सरकार ने कार्तिक को यॉर्कर डाल कर दबाव बनाने की कोशिश की. लेकिन कार्तिक ने डीप-प्वाइंट की तरफ खेल कर एक रन ले लिया.
1 गेंद पर जीत के लिए 5 रनों की जरूरत
19.6 (छह रन) ये वो छक्का था जिसे बार-बार देखने को दिल करता है. गेंद ऑफ स्टंम्प पर थी, इस गेंद पर छक्का लगाना आसान नहीं था लेकिन कार्तिक ने कवर के ऊपर से ऐसा छक्का लगाया कि बांग्लादेशी खिलाड़ी हक्के-बक्के रह गए गए. गेंद दूर सीमा रेखा के बाहर गिरी… ये वो विजयी रन थे जिसे देख कर भारतीय फैंस भी हैरान रह गए. कार्तिक के इस छक्के ने असंभव जीत को संभव बना दिया.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।