पटना। सत्ता का नशा जब सर चढ़ कर बोलता है तो हमारे मंत्री जी अजीबोगरीब हकरत करने लगते हैं. कुछ इसी तरह की हरकतें करते दिखें बिहार के मंत्री विजय कुमार सिन्हा. जो भाजपा कोटे से श्रम मंत्री बनाए गए हैं. दरअसल मंत्री बनने के बाद वे पहली बार शेखपुरा के डीएम ऑफिस में पहुंचे थे. जहां पर डीएम साहब मंत्री के स्वागत के लिए कुछ सामान मंगवाने बाहर निकल गए. मौका देखकर मंत्री जी तपाक से डीएम साहब की कुर्सी पर बैठ गए. और खुद डीएम दरबार लगाते दिखे.
अब मंत्री जी के इस हरकत से उनका कुछ ज्यादा ही छीछालेदर हो रहा है. क्योकि उनके सर्मथकों ने भी मौके का फायदा उठाते हुए तपाक से मंत्री की तस्वीर ले ली थी. और फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था. अब जिस तरह से सोशल मीडिया पर मंत्री फोटो वायरल हो रही है. उनके लिए सफाई देने के आलावा और कोई चारा नहीं दिख रहा है. उन्होंने अपनी सफाई भी दी तो बचकाना तरीके से. उनका कहना था कि कि डीएम साहब जाने से पहले ये बता कर नहीं गए थे कि उन्हें कहां बैठना है
दूसरी तरफ आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंत्री जी पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है, “हारे हुए लोगों को सता मिली है तो सिर चकराया हुआ है. बिहार में इनका इतना मन बढ़ा हुआ है कि राज्यपाल से मिलेंगे तो उनकी कुर्सी पर भी बैठ जायेंगे.”

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।
भाजपा कुग भी करता है मोदी जी चाय बेचा नहीं पुरे भारत के लोगों कोचाय पिला दिया।