नई दिल्ली। अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने हाल में दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ स्त्री-रोग विशेषज्ञ व संबंधित वैज्ञानिकों की सूची प्रकाशित की हैै। इसमें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के तहत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च फॉर रिप्रोडक्टिव हेल्थ में कार्यरत प्रसिद्ध स्त्री-रोग वैज्ञानिक डॉ. राहुल गजभिये को सम्मिलित एवं सन्मानित किया गया है।
एल्सिवेर डाटा रिपॉजिटरी संस्था के सहयोग से भारत के नामचीन स्वास्थ्य व चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत 13 स्त्री-रोग विशेषज्ञों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में चयनित किया गया है। इसमें डॉ. राहुल गजभिये भी शामिल हैं। डॉ. गजभिय महाराष्ट्र के ग्रामीण स्वास्थ्य अनुसन्धान यूनिट के नोडल अधिकारी है। उन्हें नेशनल साइंस अकेडमी, इंडो-ऑस्ट्रेलियन फेलोशिप प्राप्त है। डॉ. राहुल अंबेडकरवादी चिंतक एवं विचारक भी हैं।
डॉ. गजभिये ने अंबेडकरी आंदोलन की दो दर्जन से ज्यादा पुस्तकों का मराठी और अन्य भाषाओं से हिन्दी में अनुवाद किया है। उनकी तमाम अनुदित किताबों को सम्यक प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।