नई दिल्ली। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार का दिल्ली स्थित फार्म हाउस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुर्क कर लिया है. ईडी ने फार्म हाउस पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है. ईडी की इस कार्रवाई के बाद राजद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे भाजपा के इशारे पर उठाया गया कदम बताया है. तो वहीं खबर है कि पीएमए एक्ट के तहत ईडी इस मामले में मीसा भारती और शैलेश कुमार की कुछ और सपंत्ति को भी कुर्क कर सकता है. ईडी ने दक्षिण दिल्ली के बिजवासन में 12 बीघा में फैला यह फार्म हाउस पिछले साल सितंबर में जब्त किया था.
पीएमएलए के न्यायिक प्राधिकरण के सदस्य (विधि) तुषार वी शाह ने अपने आदेश में कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पेश की गई शिकायत और सामग्री पर विचार करने पर उन्होंने पाया कि अंतरिम रुप से जब्त की गई संपत्ति धनशोन में शामिल थी, इसलिए अदालत में मामले की सुनवाई चलने तक यह संपत्ति कुर्क रहेगी.
ईडी का कहना है कि यह फार्म हाउस मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार की है. इस संपत्ति को मेसर्स मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रखा गया था. जांच के दौरान पता चला कि फार्म हाउस 2008-09 में धनशोधन में शामिल 1.2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर खरीदा गया था. ईडी आठ हजार करोड़ रुपये के कथित धनशोधन मामले में मीसा भारती और शैलेश कुमार की जांच कर रही है.
करण कुमार

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।