चुनाव की घोषणा होने के साथ ही अब यूपी और पंजाब में गली-गली में चुनावी चर्चा शुरू हो गई है। हर ओर यही कयास चल रहे हैं कि 2022 में प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, लेकिन सभी की निगाहे यूपी और पंजाब पर है।
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक चुनाव कुल 7 चरणों में होने हैं। इन सभी राज्यों के चुनावों के रिजल्ट 10 मार्च को आएंगे। हालांकि इस बीच सबकी नजर उत्तर प्रदेश पर हैं जहां सभी 7 चरणों मे चुनाव है। पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, जबकि आखिरी 7वें चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा। नतीजे 10 मार्च को आने हैं।
*पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के 58 विधान सभा सीटों पर चुनाव होंगे… दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 9 जिलों के 55 विधान सभा सीटों पर चुनाव होंगे, तीसरे चरण में 16 जिलों के 59 सीटों पर, चौथे फेज में 9 जिलों के 60, पांचवे फेज में 11 जिलों के 60 सीटों पर चुनाव होने हैं, तो वहीं छठें चरण के 10 जिलों और सातवें चरण के 9 जिलों में क्रमश: 57 और 54 विधान सभा सीटों पर चुनाव होने हैं।
पहला चरण (10 फरवरी)- शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा।
दूसरा चरण (14 फरवरी)– सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर है।
तीसरा चरण (20 फरवरी)- कासगंज, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर है यहां चुनाव 20 फरवरी को होंगे।
चौथै चरण (23 फरवरी)- पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा जिला शामिल है।
पांचवा चरण (27 फरवरी)- बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोण्डा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट, प्रयागराज
छठा चरण (3 मार्च)- बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, देवरिया, बलिया जिले शामिल है।
सातवां चरण (7 मार्च)- जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र हैं।
पंजाब में 14 फरवरी को एक ही चरण में सभी सीटों पर चुनाव होंगे।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।